Custom Search

Sunday, March 9, 2008

अमेरिकी मीडिया ओबामा के खिलाफ चुनाव लड़ रहा है?

(कहते हैं कि अमेरिका के पिछले राष्ट्रपति चुनाव में मीडिया ने जॉर्ज डब्ल्यू बुश के लिए चुनाव लड़ा था। वहां के सबसे पॉपुलर न्यूज चैनल फॉक्स ने रिपब्लिकन पार्टी के लिए खुलकर अभियान चलाया था। इस बार भी ऐसा ही कुछ देखने को मिल रहा है। हालांकि इस बार मीडिया का एक हिस्सा सचेत रूप से ऐसे किसी भी दुष्प्रचार से दूर रहने की कोशिश रहा है। नीचे यूट्यूब का एक वीडियो है। इसे देखिए। अपनी राय बनाइए-बदलिए-या उसे और मजबूत कीजिए। भारत के लिए इसका संदर्भ ढूंढिए। -दिलीप मंडल)

1 comment:

Anonymous said...

ओबामा को लेकर अमेरिकी मीडिया के पूर्वाग्रह के आपके विचार से मैं इत्तिफाक रखता हूँ / कमोबेश इन्ही बातों और मुद्दों को मैंने अपने लेख मैं इंगित किया है / कभी वक्त मिले तो पढने का कष्ट करेंगे / आपकी ओर से प्रतिक्रिया का इंतज़ार रहेगा / मेरा ब्लॉग है : http://www.nikhildrishti.blogspot.com

Custom Search