Custom Search

Monday, March 10, 2008

सौ को मारो और फिर थोड़ा सुस्ता लो, फिर सौ को मारो...

उरी एवनेरी

कहानी पुरानी है। जार की सेना का एक यहूदी सैनिक तुर्कों के खिलाफ युद्ध के लिए जा रहा था। उसकी मां ने उसे विदा करते हुए कहा- बेटा, ज्यादा थकान से बचना। एक तुर्क को मार कर थोड़ा सुस्ता लेना। फिर एक और तुर्क को मारकर फिर सुस्ता लेना।

बेटे ने पूछा - लेकिन मां, अगर तुर्क फौजियों ने मुझे मार डाला तो?

मां बोली- क्या बात करते हो, वो तुम्हें क्यों मारेंगे? तुमने उनका क्या बिगाड़ा है?

ये कोई मजाक नहीं है। ये मनोविज्ञान है। इजराएल-फिलस्तीन के बीच अभी जो चल रहा है अगर उसे युद्ध मान लें तो इस युद्ध में इजराएल के दो सैनिक और एक नागरिक की मौत हुई है। जबकि इजराइली हमलों में 120 से ज्यादा फिलस्तीनी जानें गई हैं। इनमें ज्यादातर बच्चे और नागरिक हैं। इजराएली प्रधानमंत्री ओलमार्ट को शिकायत है कि इजराइली स्कूल में फायरिंग से हुई मौत पर गाजा में फिलस्तीनियों ने जश्न क्यों मनाया। सचमुच क्या भोलापन है? सचमुच हर मौत की बराबर कीमत नहीं होती।

इजराएल में यही हो रहा है। वो सौ फिलस्तीनियों को मारते हैं, फिर सुस्ताते हैं। इस बीच कोई फिलस्तीनी हमला होता है और दो-चार इजराएली मारे जाते हैं। और इजराइल के लोगों को शिकायत है कि वो हमें क्यों मार रहे हैं।

(लेखक इजरायली नागरिक हैं और शांति आंदोलन के कार्यकर्ता हैं। सामग्री का स्रोत - काउंटरपंच)

3 comments:

Ghost Buster said...

किसी फिलिस्तीनी की मौत पर इसराइल में कोई जश्नी जुलूस नहीं निकाला जाता. ये तो आपके प्यारे फिलिस्तीन में ही होता है कि मासूमों की जघन्य हत्याओं को शान से जुलूस निकाल कर celebrate किया जाता है. यहीं फर्क स्पष्ट होता है बर्बर आतंकवादी सोच के बाशिंदों में और सभ्य समाज के आत्म-रक्षार्थ किए गए उपक्रमों में.

Anonymous said...

ये भी देखें
Israel/Palestine conflict, September 29th September 2000 - 8th Febuary 2008.

119 Israeli children killed by Palestinians.
982 Palestinian children killed by Israelis
1,031 Israelis killed by Palestinians
4,528 Palestinians killed by Israelis
6,845 Israelis injured by Palestinians
31,815 Palestinians injured by Israelis
0 Israeli homes demolished by Palestinians
18,147 Palestinian homes demolished by Israelis.

Pretty one sided terrorism.

Ghost Buster said...

Statistics conceal more than they reveal.

Custom Search