कृपया आप सब लोग अपने ब्लॉग से वो पोस्ट और टिप्पणियां हटाइए, जो आपको लगता है कि आपके ब्लॉग पर नहीं होनी चाहिए। ये आपका अपना फैसला होगा। अधिकार के साथ जिम्मेदारियां भी साथ आती हैं। कृपया कभी कभी दूसरों की जीत का सुख लेने की भी कोशिश कीजिए। अपनी जीत पर तो बच्चे भी खुश हो लेते हैं।
अपने दोस्तों को निराश मत कीजिए। आपकी परिपक्वता कसौटी पर है। इस इम्तेहान से सफल होकर निकलिए। काम पर चलिए। आपके ढेरों दोस्त आपकी जीत की कामना कर रहे हैं।
नमस्ते।
दिलीप मंडल
Custom Search
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Custom Search
6 comments:
बजट ने चूर कर दिया है। इससे बड़ी अपील नहीं लिख सकता।
बहुत हुआ । जितना कहना था कहा । जितना सुनन्ना था सुना ।
अब और नही ।
;
;
;
अब हम चोखेर बालियो को इस गोरख धन्धे से अलग माना जाये । कीचड उछालने का अंत नही है। विध्वंसात्मक रास्तों पर मत धकेलिये ।
यह अनुरोध है !
सुजाता जी, यह अनुरोध आप किससे कर रही हैं?
दिलीप जी, अगर लोगों को लगता की वे पोस्टें और टिप्पणियां ब्लॉग पर नहीं होनी चाहिए, तो वे वहां होती ही क्यों?
पुनर्विचार की अपील है दोस्त।
दिलीपजी की अपील सही है। खराब टिप्पणी तो अलग ही पहचानी जाती है। मुद्दे को न छूने वाली, भटकाने वाली टिप्पणियों की पहचान क्या कठिन काम है ? मगर कुछ ब्लाग पर ऐसी ही टिप्पणियों को आमंत्रित किया जाता है ताकि टीआरपी बढ़े।
बहुत सही अपील है.. मेरा समर्थन आपको.. :)
Post a Comment