Custom Search

Friday, February 29, 2008

मोहल्ला और भड़ास और चोखेरबाली और तमाम दोस्तों से एक अपील

कृपया आप सब लोग अपने ब्लॉग से वो पोस्ट और टिप्पणियां हटाइए, जो आपको लगता है कि आपके ब्लॉग पर नहीं होनी चाहिए। ये आपका अपना फैसला होगा। अधिकार के साथ जिम्मेदारियां भी साथ आती हैं। कृपया कभी कभी दूसरों की जीत का सुख लेने की भी कोशिश कीजिए। अपनी जीत पर तो बच्चे भी खुश हो लेते हैं।

अपने दोस्तों को निराश मत कीजिए। आपकी परिपक्वता कसौटी पर है। इस इम्तेहान से सफल होकर निकलिए। काम पर चलिए। आपके ढेरों दोस्त आपकी जीत की कामना कर रहे हैं।

नमस्ते।

दिलीप मंडल

6 comments:

दिलीप मंडल said...

बजट ने चूर कर दिया है। इससे बड़ी अपील नहीं लिख सकता।

सुजाता said...

बहुत हुआ । जितना कहना था कहा । जितना सुनन्ना था सुना ।
अब और नही ।
;
;
;
अब हम चोखेर बालियो को इस गोरख धन्धे से अलग माना जाये । कीचड उछालने का अंत नही है। विध्वंसात्मक रास्तों पर मत धकेलिये ।
यह अनुरोध है !

Arun Aditya said...

सुजाता जी, यह अनुरोध आप किससे कर रही हैं?

दिलीप जी, अगर लोगों को लगता की वे पोस्टें और टिप्पणियां ब्लॉग पर नहीं होनी चाहिए, तो वे वहां होती ही क्यों?

दिलीप मंडल said...

पुनर्विचार की अपील है दोस्त।

अजित वडनेरकर said...

दिलीपजी की अपील सही है। खराब टिप्पणी तो अलग ही पहचानी जाती है। मुद्दे को न छूने वाली, भटकाने वाली टिप्पणियों की पहचान क्या कठिन काम है ? मगर कुछ ब्लाग पर ऐसी ही टिप्पणियों को आमंत्रित किया जाता है ताकि टीआरपी बढ़े।

PD said...

बहुत सही अपील है.. मेरा समर्थन आपको.. :)

Custom Search